Advertisement

Advertisement

अल्पकालीन सहकारी ऋण वितरण अभियान की, बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर द्वारा समीक्षा की एवं जताया संतोष


श्रीगंगानगर, । दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा सहकारी फसली ऋण वितरण योजनान्तर्गत रबी 2019-20 फसल हेतु दिए जाने वाले अल्पकालीन कृषि ऋण जिले की समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 14 अक्टूबर 2019 से अभियान के प्रथम चरण का शुभारम्भ किया जा चुका है।
बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर श्री शिव प्रसाद मदन नकाते द्वारा 16 अक्टूबर बुधवार को अल्पकालीन सहकारी ऋण वितरण अभियान की समीक्षा की। उन्होने  समीक्षा के दौरान ऋण वितरण हेतु आयोजित शिविरों एवं किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया एवं निर्देशित किया कि ऋण हेतु शाखा में आने वाले प्रत्येक कृषक सदस्य को बिना ऋण वितरण के नहीं लौटाया जावे। जिन किसानों के खातों में आधार लिंकेज आदि की तकनीकी खामी आ रही है उसके बारे में सम्बन्धित कृषक सदस्यों को अवगत करवाते हुए शीघ्रता से निराकरण किया जावे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि आयोजित ऋण शिविरों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें। 
श्री नकाते ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पुराने ऋणी सदस्यों को प्रथम चरण में स्वीकृत साख सीमा के अनुपात में रबी ऋण वितरण का 14 अक्टूबर से शुभारम्भ करते हुए बुधवार तक 23517 किसानों द्वारा रबी ऋण पोर्टल पर अंगूठा लगाया दिया है, जिसमें से 21465 किसानों का 77.38 करोड़ रूपये का ऋण भी स्वीकृत हो चुका है। 19092 कृषक सदस्यों का डीमएआर स्वीकृत हो चुका है। उन्होने बताया कि बुधवार को 13.40 करोड़ रूपये का अल्पकालीन रबी ऋण वितरण करते हुए कुल 31.34 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया जा चुका है। 
उन्होने बताया गया कि रबी ऋण वितरण का आॅनलाइन सिस्टम द्वारा भुगतान करने हेतु 17 अक्टूबर बुधवार को 10 जैड, 11 जैड, रोहिडावाली, मोहनपुरा,  चकमहराजका, मनियावाली, नारायणगढ, रूपनगर, 50 जीजी, ख्ंारला, जानकीदासवाला, किशनपुरा, गुरूसर मोडिया, मानकसर, 2बीबीए, मोटासरखूनी, आजाद, फूसेवाला,  लट्ठावाली, ढींगावाली, 69 एल.एन.पी, 54 एल.एन.पी, रोटांवाली, पन्नीयांवाली,  मोकलसर, सिंगरासर, 5 टी. के., 11 पी एस, लक्खा हाकम, सतजण्डा, ठण्डी, 6 एच,  नाहरांवाली, 4 सीकेएम, 25 जीबी, 4 बीएलडी, अजुनोतपुरा, 6 डीडी, 1 एसकेएम, 12 जीडी, 6 बी जी डी, 12 एन आर डी, 6 एलपीएम, 75 एनपी, 2 डीओएल, 12 एमलडी,  कूपली, धांधड़ा, 1 सी.सी., 16 बी.बी., चानना, जोधेवाला एवं बींझबायला ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन किया जावेगा। सम्बन्धित कृषक सदस्य सम्बन्धित बैंक की शाखा में जाकर ऋण प्राप्त कर सकते है।
समीक्षा बैठक में मुख्य प्रबन्धक श्री विकास गर्ग, वरिष्ठ प्रबन्धक (ऋण) श्री अरविन्द गोदारा एवं वरिष्ठ प्रबन्धक (कम्प्यूटर)  श्री पवन शर्मा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement