अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कैम्प बालक-बालिकाओं को दी कानूनी जानकारी


श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला एवं सेंशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखकर के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विवेक आश्रम श्रीगंगानगर में विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुषमा पारीक द्वारा विवेक आश्रम में उपस्थित बालक-बालिकाओं को बच्चों से संबंधित कानून यथा बाल विवाह निषेध अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ