Advertisement

Advertisement

प्लास्टिक ना बाबा ना जागरूकता के लिये मोबाईल वैन रवाना


श्रीगंगानगर,। रालसा जयपुर के निर्देशानुसार न्याय आपके द्वार की संकल्पना को सुनिश्चित करने के क्रम में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं मोबाईल वैन गुरूवार को जिला न्यायालय परिसर श्रीगंगानगर में विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु पहुंची है। मोबाईल वैन के आगमन पर सभी कर्मचारियों एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा मोबाईल वैन का स्वागत किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्री चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाईल वैन को विधिक सेवा के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती सुषमा पारीक ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्यां 1 सुश्री रेणु सिंगला, विशिष्ट न्यायाधीश एनआई-1 श्रीमती अल्का जोशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 श्रीमती दीप्ती स्वामी, न्यायिक मजिस्टेªट संख्या 2 श्री विनोद कुमार एवं न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय श्री अनुभव तिवाड़ी तथा कर्मचारीगण भी मौजूद थे। सचल लोक अदालत एवं मोबाईल वैन 24 अक्टूबर 2019 से 13 नवम्बर 2019 तक जिला श्रीगंगानगर में प्लास्टिक ना बाबा ना तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं अन्य विधिक जागरूकता बाबत विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु रहेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement