Advertisement

Advertisement

स्काउटर गाइडर ने पाॅलिथिन उन्मूलन के लिए निकाली रैली


श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान मे कब मास्टर बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, श्रीगंगानगर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर मे कुल 97 स्काउटर/गाइडर ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। 
      इस शिविर में भाग लेने वाले स्काउटर गाइडर ने पाॅलिथिन उन्मूलन के लिए जनजागरन रैली निकालकर आमजन को पाॅलिथिन का उपयोग नही करने का संन्देश दिया। इस रैली को हरी झण्डी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्रीमती सरोज शर्मा ने दिखाई। इस अवसर पर श्री अनिल स्वामी व शिविर संचालक श्रीरामकुमार स्वामी, श्री भागीरथ तंवर श्रीमती मोनिका यादव, श्रीपवन कुमार , सूश्री सावित्राी, सूश्री अम्रत कौर, श्रीसुरेश धीगडा आदि उपस्थित थे।
सी.ओ. गाइड श्रीमती मोनिका यादव ने बताया कि इस शिविर का उदेश्य विद्यालय के विद्यार्थीयों को नियमित रूप से स्काउट गाइड गतिविधियों से जोडना है। प्रशिक्षण के दौरान शिवरार्थी स्काउट गाइड को स्काउट गाइड के इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार, रस्सीयाॅं, गांठे, एडवेंचर गतिविधि आदि के बारे मे बताया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement