समेजा के वार्ड एक की मुख्य गली जहा हमेशा पानी का ठहराव रहता हैं जबकि इस रोड़ पर अनाज पिंड,खाद बीज सोसायटी,सहकारी क्रय विक्रय केन्द्र,शहीद ऊधम सिह स्कूल हैं जिस कारण से हर समय आवाजावी काफी रहती हैं लेकिन फिर भी यह गली विकास के लिए मोहताज हैं।इस गली में ऊट पालक भी हैं जो परेशान हैं।
यही नही पशुचिकित्साल्य के पास भी गली नाले में तब्दील हैं।जिस वजह से राहगीर परेशान जबकि इस गली में तो गुरूद्वारा साहब भी हैं।गांव की गलीया ऊंची नीची बनी हुई हैं।जिससे पानी निकासी नही हो पाती।इंटर लोकिक सड़के तो ऐसी बनी हैं की देखते ही रह जाये।
वही वार्ड 13 तो सरकारी अनुदान से भी वंचित हैं जबकि हर बार वार्ड वासियों को झुठ बोल पट्टा देने की बात कह दी जाती हैं लेकिन सच कुछ समय बाद सामने आ जाता हैं।
समेजा बस स्टैण्ड पर यात्रियों के लिये पानी व बैठने तक की सुविधा नही रोज माता बहिने खड़े रहकर बस का इंतजार करते हैं।वही सार्वजनिक शौचालय की बस स्टैण्ड पर पंचायत ने आवश्यकता तक नही समझी।
वही ग्रामीण मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं वाटरवर्क्स में फिल्टर ईकाई नही हैं।रा वाटर पीने से लोग पेट सम्बंधित बीमारीयों की जकड़ में आ रहे हैं।
समेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जरनेटर,स्टाफ का अभाव हैं।रात्रि कालीन सेवा भी टटोलने की कोशिश शायद ही किसी ने की हो।
आखिर जनप्रतिनिधि का जनता की समस्या से कोई सरोकार नही होता।आखिर लापरवाही व अनदेखी क्यों की जाती हैं।यही प्रशन चुनावी दिनों में लोग सामने रखने वाले हैं।जो सेना भाव से चुनाव मैदान में ऊतरेगा वही बाजी मारेगा वरना जनता हाथों हाथ सवाल करेगी।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे