Advertisement

Advertisement

कचरा निपटारण की जानकारी के अभाव में ये हालात पैदा,जनजागृति आगामी चुनाव में मुख्य उद्देश्य रखने से आ सकता हैं बदलाव।

  • पंचायत स्तर पर सभा कर लोगों को कचरा निपटारण का तरीका व उसके फायदे बताये।
  • वार्ड पंच मोहल्ले को साफ रखने में सप्ताह में एक दिन वार्डवासियों को साथ लेकर श्रमदान करे,
  • सफाई रखने वाले घर को पंचायत ग्राम सभा में सम्मानित करे तो हालात बदल सकते हैं।
  • समेजा कोठी।हालात इस तरह साथ छोड गये की सरपंची चुनाव 2020 का दावेदार खुलकर सामने आने की हिम्मत तक नही जुटा पा रहा हैं।समेजा में मुख्य मार्ग यहा हर रोज सैंकडो लोग गुजरते हैं वहा तो हालात समझ से परे हैं।यह हालात ना तो सरपंच ने पैदा किये न किसी बड़े राजनेता ने लोगों को कचरा व अपशिष्ट पदार्थों से निपटने की जानकारी के अभाव ने यह हालात पैदा किये हैं।अब भी समय हैं आने वाला दावेदार सरपंच प्रमुखता से यह समस्या हल करने का प्रयास करे।लोगो को ग्राम सभा बुलाकर जागृत किया जाना मुख्य उद्देश्य हो तो शायद इस दलदल से बाहर निकल सके।

समचार किसी व्यक्ती विशेष पर फोकस नही हैं आम जनता के जागृति से सम्बंधित विचार हैं।पहल व प्रयास करना हरेक का कर्म हैं सफलता असफलता तो बाद की बाते हैं।लेकिन सकारात्मक प्रयास कभी विफल नही होते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement