भारता माला सड़क को लेकर हुई बैठक सांसद निहालचंद ने कार्यो में तेजी लाने पर बल दिया

श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद शनिवार को कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत माला सड़क निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने भारत माला सड़क निर्माण को लेकर भूमि अवाप्ति संबंधी कार्यो में तेजी लाने को कहा, तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने उपखण्ड़ अधिकारी रायसिंहनगर, करणपुर व गंगानगर को भारत माला सड़क के लिए भूमि अवाप्ति कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में भारत माला सड़क से संबंधित एसडीएम, राष्ट्रीय राज मार्ग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ