Advertisement

Advertisement

शुगर मिल में गन्ना पिराई सत्र शुरू किसान खुशहाल तो देश खुशहाल: शिक्षा राज्यमंत्री

श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी श्री गोविन्द सिंह डोटसरा ने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो प्रदेश व देश खुशहाल होगा। 
श्री डोटासरा शनिवार को श्रीगंगानगर जिले में करणपुर क्षेत्र में स्थापित शुगरमिल के वर्ष 2019-20 के गन्ना पिराई सत्र की शुरूआत करने के बाद यह बात कही। उन्होने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों की सुविधा अनुसार मिल प्रबन्धक व जिला प्रशासन द्वारा शुगर मिल से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि सरकार का किसानों के साथ जुडाव है, जो भी समस्याए हमारे सामने आती है, उन्हे दूर किया जाएगा। 
शिक्षा राज्यमंत्री ने किसानों को आसवश्त किया कि गन्ना खरीद, पिराई तथा भुगतान में किसी तरह की परेशानी नही आएगी। किसानों को अपना गन्ना पंजाब न ले जाना पडे, ऐसे प्रयास किये जाएंगे। उन्होने कहा कि किसान अन्नदाता है, उसकी फसल का पूरा मूल्य उसे मिलना चाहिए। 
श्री डोटासरा, पूर्व राज्यमंत्री एवं करणपुर विधायक श्री गुरमीत सिंह कुन्नर, प्रभारी सचिव श्री वैभव गलरिया तथा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने पूजा अर्चना कर पिराई के लिए गन्ना डालकर शुरूआत की। इसके पश्चात अखण्ड पाठ में अरदास की तथा सभी के साथ गुरू का लंगर ग्रहण किया। अतिथियों को सरोपा भंेट कर सम्मान किया गया। 
इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड़, जीएम प्रतिष्ठा पिलानिया, श्री पृथ्वीपाल सिंह सिधू, पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू, श्री अशोक चांडक सहित गणमान्य नागरिक तथा गन्ना उत्पादक किसान उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement