दो मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित व एक निरस्त


श्रीगंगानगर,। औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण दो मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित एवं एक निरस्त किया गया है। खान मैडिकल एजेन्सी श्रीगंगानगर से दस प्रकार की एनडीपीएस दवाओं की बिक्री अनुमति विड्रो कर ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि बालाजी ड्रग हाउस चक 3 एसएचपीडी का 23 से 29 दिसम्बर तथा खान मैडिकल एजेन्सी श्रीगंगानगर का 23 से 29 दिसम्बर तक के लिए अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। इसी प्रकार रक्षा मैडिकल हाॅल श्रीगंगानगर का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ