Advertisement

Advertisement

सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का मिला क्लेम 3 महिलाओं को 10-10 लाख रूपये की राशि के चैक दिए

श्रीगंगानगर । शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, गंगानगर विधायक श्री राज कुमार गौड़, श्रीकरणपुर विधायक श्री गुरमीत सिंह कुन्नर, जिला कलक्टर शिव प्रसाद एम. नकाते, बैंक प्रशासक दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 द्वारा बैंक के अल्पकालीन कृषक ऋणी सदस्य स्व0 श्री संत कुमार पुत्र श्री हेतराम सदस्य बनवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति लि0, शाखा लालगढ जाटान, स्व0 श्री दिनेश कुमार पुत्र श्री सुरजाराम सदस्य फरसेवाला ग्राम सेवा सहकारी समिति लि0, शाखा बींझबायला तथा स्व0 श्री शिवतार सिंह पुत्र श्री जगदेव सिंह सदस्य हाकमाबाद ग्राम सेवा सहकारी समिति लि0, बैंक शाखा लालगढ जाटान की असामयिक दुर्घटना मृत्यु पर राज्य सरकार की सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत मैसर्स श्रीराम जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 के माध्यम से दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक की दुर्घटना बीमा योजना में मृत्यु क्लेम स्वरूप 10-10 लाख रूपयें (दस लाख रू0) की राशि का श्रीमती कलावन्ती देवी, श्रीमती सलोचना देवी तथा श्रीमती परमजीत कौर को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण पर आयोजित विकास प्रर्दशनी के सादे समारोह में पधारे शिक्षा राज्यमंत्री स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सुपुर्द किए गए। श्री संत कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री शिवतार सिंह का दुर्घटना बीमा मात्र 190-190 रूपयें प्रत्येक ऋणी सदस्य के प्रीमियम से 10,00,000 रूपयें का बीमा कवर उपलब्ध करवाया गया, श्री संत कुमार, श्री दिनेश कुमार, श्री शिवतार सिंह के विरूद्ध मात्र 20000, 73734, 19900 रूपयें की राशि का ऋण उनकी तरफ अल्पकालीन कृषि ऋण के रूप में बकाया थे, उक्त ऋण भी राज्य सरकार की महत्ती योजना ऋण माफी 2019 के अन्तर्गत पूर्णतया अतिरिक्त रूप में माफ भी किया जा चुका है।
इस अवसर पर बैंक प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र सिंह ज्याणी, नोडल अधिकारी (बीमा) श्री महेश सिरोही तथा बनवाली, बींझबायला, हाकमाबाद ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक श्री रामचन्द्र भांभू, श्री चेतराम पूनियां, श्री पृथ्वी सिंह भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement