Advertisement

Advertisement

सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत 10 करोड़ 78 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी

25 लाख रूपये की राशि से दो पशु रेसक्यू वाहन मय उपकरण तथा 15 लाख रूपये की राशि नर्सरी चैकी समेजा के लिये स्वीकृत किये गये है। 
श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले में विभिन्न 62 निर्माण व विकास कार्यों के लिये 10 करोड़ 78 लाख रूपये की राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलें, इसके लिये 52 पेयजल परियोजनाओं में विभिन्न कार्य करवाये जायेगें तथा कई गांवों में सड़क निर्माण के कार्य भी स्वीकृत किये गये है। 
सीमांत क्षेत्र विकास योजना में जिले की 52 पेयजल परियोजनाओं में पाईपलाईन, फिल्टर, पम्पिंग कार्यों के लिये 830 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है। पेयजल परियोजना 13केएनडी, 25एफएफ, 41 पीएस, 43पीएस, 23केडी, 1केएनएम द्वितीय ए, 22केएनडी, 24एसजेएम, 3केएनएम प्रथम बी, 9एलएसएम, 30ए, 30एपीडी, 17केएनडीए, बीओपी लक्खा, 27ए, 12जीबी, 16केएनडी, 11 टीके, 27एफएफ, 19 पीटीडी, 75एनपी, 23आरबी, 24ए, 76आरबी, 4एमएसक्यू, 13केएनडीसी, 6जीबी, 25एफएफबी, 8केबी, 21 आरबी, 6 एच, 8 केएनडी, 24एफएफ, 1एफएफबी, 2बीडी, 53एनपी, 9एसबी, 11एसए, 24-25ओ, 2 एच, 3क्यू, 60 एफ, 4 एफबड़ा, 33 एच, 6एफए, 13 क्यू, 9 क्यू, 57 एफ, 19 ओ, 2 टी, 17 ओ, 7केएनडी, 2 डब्ल्यू, 19 एफएफ, 9 डब्ल्यू की पेयजल परियोजनाओं के लिये राशि स्वीकृत की गई है। 
इसी प्रकार गांव कालियां से 6 वाई तक सड़क निर्माण के लिये 17.50 लाख, कोठा से बीओपी तक सड़क के लिये 99 लाख, 90 जीबी पुलिया सड़क के लिये 50 लाख, अम्बेडकर छात्रावास अनूपगढ के लिये 10 लाख, अम्बेडकर छात्रावास करणपुर के लिये 15 लाख, 27 ए में इन्टरलोकिंग के लिये 10 लाख, 8केएनडी से 13 केएनडी तक सड़क के लिये 36 लाख रूपये तथा 1एमएसआर में सड़क के लिये 10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार दो कार्य वन विभाग के लिये स्वीकृत किये गये है, जिसमें 25 लाख रूपये की राशि से दो पशु रेसक्यू वाहन मय उपकरण तथा 15 लाख रूपये की राशि नर्सरी चैकी समेजा के लिये स्वीकृत किये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement