Sameja kothi- 11 हजार वोल्ट तार टूटी,झाडियों में तार अटकने से हादसा टला।

समेजा कोठी।33 केवी सब स्टेशन के अन्तर्गत राजकीय पशु चिकित्साल्य के ठीक सामने से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तार स्पार्किग के चलते टूट कर गिर गई।तार टूटने की मुख्य वजह पोलो के नीचे कंटीली झाडियों का होना माना जा रहा हैं।गनीमत रही की तार झाडियों मे ही अटक गई अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।तार टूटने से लघु उद्दयोग ठप्प हो गये जिससे आम जनता परेशान दिखी।मौके पर लाईन मैंन ने स्थिति देखी।अब कर्मचारी कब तक बिजली सप्लाई कर पाते हैं यह समय ही बतायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ