श्रीगंगानगर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने हेतु वृत्ताधिकारी (शहरी व ग्रामीण) एवं संबंधित एस.एच.ओ. के साथ एस.डी.एम. कार्यालय में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में एस.डी.एम. श्री रतनू ने पुलिस अधिकारियों को चुनाव की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए पंचायतों की आरक्षण की जानकारी दी। उन्होने पुलिस अधिकारियों से विभिन्न मतदान केन्द्रों के संवेदनशील या अतिसंवेदनशील निर्धारण के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
बैठक में श्रीगंगानगर सी.ओ. श्री ताराराम, चुनावढ़ एस.एच.ओ. श्री परमेश्वर सुथार, लालगढ़ एस.एच.ओ. श्री कश्यप सिंह, मटिली राठान एस.एच.ओ. श्री राकेश स्वामी, सदर थाना एस.एच.ओ. श्री राजेश सिहाग तथा जवाहरनगर थाना एस.एच.ओ. श्री प्रशान्त कौशिक ने भाग लिया।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे