Advertisement

Advertisement

आईजीएनपी नहरबंदी के दौरान पेयजल भंडारण सुनिश्चित करें

महात्मा गांधी आदर्श ग्राम का प्लान तैयार करें

श्रीगंगानगर। जिला स्तर पर आयोजित साप्ताहिक बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द जाखड़ ने कहा कि जिले में चयनित ग्राम ख्यालीवाला जो महात्मा गांधी आदर्श ग्राम है, का प्लान सभी विभाग तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करेगें। 
बैठक में नहरों को क्षतिग्रस्त करने वाले पेड़ों को हटाने संबंधी प्रगति की समीक्षा की गई। राजकीय जिला चिकित्सालय में पुलिस चैकी निर्माण के लिये एस्टीमेट व नक्शा बना लिया गया है तथा एटीएम स्थापित करने की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इंदिरा गांधी नहर परियोजना में प्रस्तावित बंदी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पेयजल भंडारण के निर्देश दिये गये। पेयजल परियोजनाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित सार्वजनिक डिग्गियों को चिन्हित करने तथा विभागीय टयूबेल को तैयार रखने के अलावा निजी क्षेत्र के टयूबेल भी चिन्हित करने होगें।
 श्री जाखड़ ने नगरपरिषद क्षेत्र में फेरोकवर लगाने, इंटरलोकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की। पुरानी शुगरमिल के समीप निर्माणाधीन एसटीपी मार्च माह में कार्य प्रारम्भ कर देगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने बताया कि वर्तमान समय में सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी के रोगी आ रहे है तथा स्वाईन फल्यू जैसे लक्षण नही है। स्वाईन फल्यू में सी श्रेणी के रोगियों की जांच का प्रावधान है। जिले की सभी चिकित्सा संस्थानों का माईक्रो प्लान बनाने के निर्देश दिये गये। 
सार्वजनिक निर्माण विभाग आगामी सप्ताह तक सड़कों पर साईन बोर्ड, स्पीड बे्रकर के उपर सफेद लाईनिंग इत्यादि करनी होगी, जिससे धुंध में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। सफाई कार्य नियमित रखने तथा डोर-टू-डोर कचरा उठाने पर जोर दिया गया। फोगिंग मशीन से सैफ्टी टैंकों के अंदर छिड़काव करने पर जोर दिया गया। विधुत विभाग द्वारा अब तक 3 हजार 60 कृषि विधुत कनेक्शन दिये गये है, जिनमें से 1542 शेष है। ऐटा-सिंगरासर क्षेत्र में भी विशेष योजना के तहत 1200 में से मात्र 22 कृषि कनेक्शन शेष रहे है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी 2018-19 की फसल खराबें का क्लेम आने प्रारम्भ हो गये है। श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से बंधुआ मजदूरों का सर्वें किया जायेगा। 
बैठक में न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल, अधीक्षण अभियंता विधुत श्री जे.एस.पन्नू, जल संसाधन के श्री प्रदीप रूस्तगी, उपवन संरक्षक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री पवन कुमार, संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हुकमाराम, सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस.उप्पल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement