Ad Code

Recent Posts

Sameja kothi-ठण्ड से बचाव हेतु पूलिस स्टाफ ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)पूलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में समस्त पुलिस अधिकारीयों और कर्मिको से कडा़के की ठण्ड के चलते जरूरत मंद और गरीब लोगों को गर्म कपड़ों कम्बल आदि जरूरत की वस्तुए देने की अपील का असर दिखाई देने लगा हैं।मगलवार के दिन समेजा कोठी पूलिस कर्मचारीयों ने जय सिंह तंवर वृताधिकारी रायसिंहनगर व थानाधिकारी की मौजूदगी में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।इस पहल से समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ