Advertisement

Advertisement

नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन पुलिस थाना पुरानी आबादी के सहयोग से किया

श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्र्तगत शुक्रवार को अनुपम धीगडा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नम्बर 4 पुरानी आबादी श्रीगगानगर मे नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन पुलिस थाना पुरानी आबादी के सहयोग से किया गया। 
  कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवम सैशन न्यायधिश) सचिव  श्रीमति सुषमा पारीक ने मुख्य अतिथी के रूप मे छात्राओ केा सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज मे होने वाले नशे का सर्वाधिक दुष्प्रभाव महिला वर्ग पर ही पडता है। बच्चो मे नशे की लत खतरनाक होती है, जो उनके बचपन को लील जाती है, उनके आगे बढने के मार्ग अवरूद कर देती है तथा अपराधी बना देती है। आत्मशक्ति से नशा छोडा या छुडवाया जा सकता है। समाज को नशा मुक्त करने मे विधार्थीयो को आगे बढकर अपना सहयोग देना चाहिए, जिस से हमारा समाज नशा मुक्त हो कर नशे के दुष्प्रभाव से बच सके। 
इस अवसर पर नशा मुक्ति विशेषज्ञ डाॅ0 रविकान्त गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप मे अपने सम्बोधन मे कहा कि नशे का सेवन मानव के लिये धातक होता है। नशा व्यक्ति के दिमाग मे चलने वाली रासायनिक क्रियाओ को बदल देता है, जिससे व्यक्ति नशा के प्रभाव मे अनुचित कार्य एवं अपराध करने लगता है तथा समाज पर बोझ बन जाता है। डाॅ0 गोयल ने नशो के दुषपरिणामों की जानकारी देते हुये नशो से बचने, बचाने, नशा छोडने व छुडवाने की जानकारी देते हुये उपस्थित सभा को जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलवाई। 

इस अवसर पर पेरा लीगल बाॅलिन्टीयर इन्द्रमोहन सिह जुनेजा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मानव जीवन अनमोल हैं, जिसे नशा की भेंट नही चढाना चाहिए नशो व अन्य बुराईयो से बचकर ही व्यक्ति उन्नती कर सकता है, खुशाल रह सकता है व अपना जीवन सफल बना सकता है । कार्यक्रम मे सुमन जयपाल उपनिरिक्षक पुलिस थाना पुरानी आबादी ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि घर मे परिजनो के नशा करने का दुष्प्रभाव बच्चो पर ही पडता है। समाज मे धटित होने वाले अधिकतर अपराधो की जड नशा ही पाया जाता है। बच्चे अपने घर मोहल्ले को नशा मुक्त करने मे अपना पूर्ण सहयोग देवे, जिससे की नशे के प्रकोप से बचा  सके। 
कार्यक्रम मे शाला प्रधान श्रीमति सन्तोष झांब ने छात्राओ को समाज मे फेले नशे एवं अन्य बुराईयो को मिटाने हेतु पे्ररित किया। कार्यक्रम मे अध्यापिका श्रीमति चंचल गर्ग, श्रीमति कुसुम गुप्ता, श्रीमति मीनू, श्रीमति सुखवीर व श्री अशोक भाटिया व समाजिक कार्यकर्ता श्री विजय किरोडीबाल ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना सहयोग प्रदान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement