sameja kothi-नवनिर्वाचित सरपंच अनिता शर्मा ने चार्ज सम्भाला

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)हाल ही में नव निर्वाचित सरपंच अनिता शर्मा ने आज विधिवत रूप से सरपंंच पद ग्रहण कर लिया।अनिता शर्मा 461 वोटो से जीत हासिल कर समेजा पंचायत की सरपंच बनी हैं।अनिता शर्मा को ग्राम सचिव सुशील गोदारा ने व पूर्व सरपंच राजपाल सिह ने शपथ दिलवाकर पद ग्रहण करवाया।पदग्रहण के समय ग्राम पंचायत में गणमान्य नागरिक व समेजा पंचायत के सभी पंच मौजुद रहे।नवनिर्वाचित सरपंच ने आये हुये ग्रामीणों के लिए जल पान की व्यवस्था भी की।मौके पर गांव की मुख्य समस्याओं पर फोकस करने की भी व्यवस्था की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ