सभी यात्री रेलसेवाओं का संचालन अब 14 अप्रैल तक बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिये रेलवे का निर्णय 

श्रीगंगानगर,। रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुये सभी यात्री रेलसेवाओं के संचालन के रद्दीकरण की अवधि को आगे बढाया है जो 14 अप्रैल 2020 तक सभी यात्री रेलसेवाओं के संचालन को बंद करने का निर्णय लिया है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, इंटरसिटी, प्रीमियम ट्रेने तथा सभी सवारी गाडियां अब 14 अप्रैल 2020 की रात्रि 12 बजे तक रद्द रहेगी। (पूर्व में यह अवधि 31 मार्च 2020 की रात्रि 12 बजे बजे तक थी) देश के विभिन्न भागो में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिये मालगाडियों का संचालन जारी रहेगा। सभी रद्द की गई ट्रेनों के यात्रियों की सुविधा के लिये टिकट की धन राशि की वापसी हेतु 21 जून 2020 तक प्राप्त करने की विशेष और आसान व्यवस्था की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ