Advertisement

Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर बनाए कंट्रोल रूम

हनुमानगढ़ में बाहर से आए लोगों और कोरोना संदिग्धों की जानकारी कंट्रोल रूम पर दें ताकि कोरोना चैन तोड़ी जा सके- कलक्टर



हनुमानगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर जिले में बाहर से आए और कोरोना संदिग्धों की जानकारी देने के लिए अलग अलग कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ताकि लोगों को ट्रेसआउट कर उनकी स्क्रिनिंग की जा सके और चैन को तोड़ा जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगे।

*आपके गांव या शहर में किसी दूसरे जिले, राज्य या विदेश से कोई व्यक्ति आया है तो यहां दे उसकी जानकारी*

 अगर आपके गांव, शहर में किसी दूसरे जिले, राज्य या विदेश से कोई व्यक्ति आया है तो उसकी जानकारी संबंधित ब्लॉक में एसडीएम कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम पर दें। सूचना देने के लिए जिला कलक्टर ने शिक्षकों, पटवारियों, ग्राम सेवक, बीट कांस्टेबल, सरपंचों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है। आमजन भी बाहर से आए व्यक्ति की सूचना या तो सीधे संबंधित ब्लॉक स्तर पर गठित कंट्रोल रूप पर दे। ब्लॉक के साथ साथ *जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 01552-260299* पर भी जानकारी दे  सकते हैं।  
*ब्लॉक स्तर पर एसडीएम कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम नंबर*
हनुमानगढ़- 01552-260546
संगरिया-01499-250138
टिब्बी-01539-234123
पीलीबंगा-01508-233313
रावतसर-01537-250123
नोहर-01555-220187
भादरा- 01504-222055

*अगर कोई कोरोना संदिग्ध लगे तो यहां दें उसकी जानकारी-*

अगर किसी आमजन को अपने आस पड़ौस में कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध लगे ( बुखार के साथ खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, जोड़ों में दर्द इत्यादि) तो उसकी जानकारी संबंधित ब्लॉक ( तहसील) स्तर पर चिकित्सा विभाग की ओर से गठित किए गए कंट्रोल रूम पर दे। इसके अलावा चिकित्सा विभाग के *जिला स्तर पर गठित कंट्रोल नंबर 01552-261190* पर भी जानकारी दे सकता है। चिकित्सा विभाग के अधिकारी आगे की कार्यवाही करेंगे।
*ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर*
हनुमानगढ़- 01552-260702
संगरिया-01499-294122
टिब्बी- 01539-234123
पीलीबंगा-01508-233112
रावतसर- 9571465005
नोहर-01555-221502
भादरा- 01504-222979

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement