Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ में घर बैठे मंगवाइए खाद्य सामग्री और राशन, जिला प्रशासन ने जंक्शन में 3 और टाउन में 4 संस्थानों को किया अधिकृत


संस्थानों को मोबाइल फोन पर नोट करवाएं खाद्य सामग्री और राशन का सामान*

हनुमानगढ़, 25 मार्च।  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देश पर जंक्शन और टाउन के लोगों के लिए घर बैठे राशन और खाद्य सामग्री के मंगवाने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर एसडीएम श्री कपिल यादव ने जंक्शन में तीन और टाउन में चार संस्थाओं को इसके लिए अधिकृत किया है। एसडीएम श्री कपिल यादव ने बताया कि जंक्शन में रिलायंस मार्ट ( नंबर- 8570077543), ईजी-़डे ( 9001536569), हनुमानगढ़ सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड ( श्री गोपीराम- 9460604544, श्री हनुमान- 9928680472), डेली सेव ( 9460787964, 8764374047) को खाद्य सामग्री और राशन घर-घर डिलीवरी देने के लिए अधिकृत किया गया है। जंक्शन का कोई भी व्यक्ति इन संस्थानों के बताए गए नंबरों पर फोन कर घर सामान मंगवा सकता है।
                                एसडीएम श्री यादव ने बताया कि इसी प्रकार टाउन में जिन तीन संस्थानों को राशन और खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है उसमें श्याम डिपार्टमेंटल स्टोर ( मोबाइल नंबर- 9413378865), मैसर्स ताराचंद कलवंत राय ( मो नं- 8233600004) और हनुमानगढ़ सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड ( श्री राय सिंह- 8696033083) को उनके दिए गए मोबाइल नंबरों पर कॉल कर टाउन के लोग घर बैठे सामान मंगवा सकते हैं।
                               संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित मूल्य से अधिक राशि क्रेता से नहीं वसूल कर सकेंगे। इसके अलावा प्रत्येक संस्थान ऑनलाइन अथवा दूरभाष पर ऑर्डर प्राप्त कर सकेगा। प्रत्येक संस्थान अधिकतम पांच डिलीवरी बोय नियुक्त कर सकेगा। इसके अलावा डिलीवरी बोय के आने जाने हेतु पास कोविड कंट्रोल रूम से जारी होंंगे। डिलीवरी बोय के अतिरिक्त स्टोर पर आवश्यक स्टॉफ के पास भी जारी करवाए जाएंगे। सामग्री डिलीवर किए गए स्थानों का पता आवश्यक रूप से संधारित किया जाए। समस्त स्टाफ और पैकिंग सामान को भी सैनेटाइज किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement