Advertisement

Advertisement

रबी फसल खरीद जिले की गौणमण्ड़ी यार्ड के संचालन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम


श्रीगंगानगर। जिले में रबी फसल की उपज क्रय करने हेतु ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में गौण मण्ड़ी यार्ड के संचालन बाबत दिशा निर्देशों के तहत सोमवार को व्यवस्थाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन श्रीगंगानगर के मीटिंग हाॅल में किया गया। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों, क्रय विक्रय सहकारी समितियों द्वारा गांैण मण्डी यार्ड में कृषि उपज की खरीद के समय मण्डी प्रांगण मे कोविड-19 के अन्तर्गत सोशल डिस्टंेसिेग, सेनेटाइजेशन के लिए जारी नियमों का कडाई से पालन करना होगा। उन्होने कहा कि गौण मण्डियों में गंगानगर अनाज मण्डी के पाॅयलेट प्रोजेक्ट के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। गौण मण्डी में भीड़ नही हो तथा अनावश्यक कोई व्यक्ति गौण मण्डी में नही आए। 
इसके तहत जिला कलक्टर एवं बैंक प्रशासक श्री शिवप्रसाद एम. नकाते, प्रभारी अधिकारी श्री करतार सिंह पूनिया, खाद्य आपूर्ति प्रकोष्ठ श्रीगंगानगर के श्री भूपेन्द्र सिंह ज्याणी, प्रबन्धक निदेशक दी गंगागनर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 एवं सहायक प्रभारी अधिकारी खाद्य आपूर्ति प्रकोष्ठ के श्री गोरीशंकर बंसल, उप रजिस्ट्रार श्री गणेशाराम खाती, उप रजिस्ट्रार अनूपगढ श्री एम.आर. खुराना, सचिव कृषि उपज मण्डी के साथ-साथ बैंक एवं क्रय विक्रय एवं ग्राम संेवा सहकारी समितियों के अधिकारियों  ने सोशल डिस्टंेसिंग के साथ-साथ उपस्थिति दी। 
कार्यक्रम के दौरान 42 ग्राम संेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के व्यव्स्थापको को गौण मण्डी मय खरीद प्रक्रिया प्रारम्भ करने का प्रशिक्षण दिया गया। मण्डी सचिव ने बताया कि राज्य की 488 ग्राम सेवा एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों को गांैण मण्डी घोषित किया गया है। जिले की 74 ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं क्रय विक्रय सहाकरी समितियों को गौण मण्डी का दर्जा दिया गया है। जिससे मण्डी द्वारा अनूज्ञा पत्रा प्राप्त व्यापारी, संयुक्त वर्ग व्यापारी द्वारा किसानों की कृषि जिंस की खरीद के लिए बोली लगाई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement