श्रीगंगानगर। गृह रक्षा जयपुर के आदेशानुसार कोरोना महामारी के मध्यनजर श्रीगंगानगर से जयपुर के लिए सीमा गृह रक्षा दल के जाब्ता का डिपलोयमेंट किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के मध्यनजर राजस्थान रोडवेज की 4 बसे (52 सीटर) की उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने बताया कि दो बसे श्रीगंगानगर से सीमा गृह रक्षा दल बी कम्पनी कोनी के लिए एवं वापिस सीमा गृह रखा दल श्रीगंगागनर से हनुमानगढ होते हुए जयपुर जायेगी। इसी प्रकार दो बसे श्रीगंगानगर से सीमा गृह रक्षा दल सी कम्पनी मिर्जेवाला के लिए एवं वापिस सीमा गृह रक्षा दल श्रीगंगानगर से हनुमागनढ होते हुए जयपुर जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे