Advertisement

Advertisement

विधायक जांगिड़ के प्रयास रंग लाये, सादुलशहर का राजकीय चिकित्सालय अब 50 बेड का’


चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ में भी होगी बढ़ोतरी’
श्रीगंगानगर, । सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ के प्रयास अब सादुलशहर विधानसभा क्षेत्रा में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में सादुलशहर का राजकीय चिकित्सालय अब 30 बेड के स्थान पर 50 बेड का हो जाएगा। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार सादुलशहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 बेड की बढ़ोतरी और साथ ही एक कनिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ, एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, दो चिकित्सा अधिकारी, एक दंत चिकित्सक, तीन द्वितीय श्रेणी नर्स, एक डेंटल टेक्निशियन, तीन वार्ड बाॅय, दो सफाई कर्मचारी और एक मशीन विद मैन के अतिरिक्त पदों की बढ़ोतरी की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। विधायक जांगिड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार जताया और क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, नशा मुक्ति उनके चुनावी वादे थे जिन्हें वे पूरी गंभीरता से पूरा कर रहे हैं। अब क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं सादुलशहर में ही मिलने लगेंगी। साथ ही विधायक जांगिड़ ने कहा की शीघ्र ही सादुलशहर के राजकीय चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा शुरू करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। विधायक जांगिड़ के प्रयासों से सादुलशहर के राजकीय चिकित्सालय में पृथक ट्रांसफार्मर और विद्युत लाइन शुरू हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement