Advertisement

Advertisement

Hanumangarh में कोरोना विस्फोट : जिले में सात ओर कोरोना पोजिटिव मरीज आए


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। जिले में रविवार को सात ओर कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आए। पीएमओ डॉ एम पी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि 13 जून को बीकानेर भेजे गए सैंपल में से 07 सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आई। जिसमें सात कोरोना पोजिटिव आये है। 6 कोरोना पोजिटिव एक ही परिवार के है जो टाउन की पुलिस कॉलोनी निवासी है। बाकी सातवीं कोरोना पॉजिटिव रेलवे कॉलोनी टाउन निवासी एक महिला है।

 सातो कोरोना पॉजिटिव ही दिली से लौटे हैं। इसमें टाउन के 6 जनो का दिल्ली से लौटते ही सेंपल ले लिया था तो वहीं रेलवे कॉलोनी निवासी महिला का सेंपल दो दिन बाद लिया गया था। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने सातो कोरोना पोजिटिव आए मरीजों के घरों के आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिले में कुल 43 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 30 पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में कुल 12 कोरोना पोजिटिव मरीज बचे हैं। इनमें से एक कोरोना पोजिटिव महिला का इलाज जयपुर चल रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement