Advertisement

Advertisement

श्रमिक पंजीयन के लम्बित आवेदनों के निस्तारण के लिये मिशन मोड पर कार्य शुरू


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रम विभाग (श्रीगंगानगर) में पंजीकृत श्रमिक जो भवन निर्माण मिस्त्री मजदूर, पेन्टर, पलम्बर, फर्नीचर, इलेक्ट्रीशियन, मार्बल टाईल्स आदि में मजदूरी करते है और उनकी छात्रवृति, प्रसूति, टूलकिट के आवेदन स्वीकृत हो चुके है, लेकिन किसी कारणवश भुगतान नही हो पाया है, तो वे अपना श्रमिक कार्ड, भुगतान नही होने के संबंध में शपथ पत्र, बैंक स्टेटमेंट श्रम विभाग श्रीगंगानगर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। नरेगा में एक वर्ष में व्यविगत तौर पर 90 कार्य दिवस पूर्ण करने वाला भी पात्रतानुसार आवेदन कर सकता है। 
उप श्रम आयुक्त श्री अमरचंद लहरी ने बताया कि छात्रवृति एवं श्रमिक पंजीयन के लम्बित आवेदनों के निस्तारण के लिये 12 जून 2020 से मिशन मोड पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। स्वीकृत प्रकरणों में भुगतान नही होने की स्थिति में आवश्यक दस्तावेज मोबाईल नम्बर (77420-64898) पर वाटसएप्प के माध्यम से घर बेठे भी भेज सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement