Advertisement

Advertisement

सूचना केंद्र में कोरोना वाॅरियर्स को काढ़ा वितरित


श्रीगंगानगरए । आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक व ड्रग इंस्पेक्टर डाॅक्टर शिव प्रकाश पारीक ने सोमवार को सूचना केंद्र श्रीगंगानगर में कोरोना वाॅरियर्स, मीडिया कर्मियों और सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के समस्त स्टाफ को काढ़ा वितरित किया।
 श्रीगंगानगर की अनंता मेडिकल लैब द्वारा विकसित गिलोय, नीम, पीपली काली मिर्च व अन्य जड़ी बूटियों तथा औषधि युक्त काढ़े की अब तक 5000 बोतलें निःशुल्क दी गयी हैं। श्रीगंगानगर के समस्त कोरोनावारियर्स जैसे नगर परिषद सफाई कर्मी, पुलिसकर्मियों व मीडिया कर्मी तथा अन्य सेवाओं में दिन.रात जुटे योद्धाओं को इस काढ़े को वितरित कर उनकी इम्यूनिटी बढ़ाने की जिला प्रशासन की यह पहल बेहद सराहनीय है।
 यह काढा सूखे काढ़े के पैकेट्स को उबालकर बनाया जाता है जिसमें काफी मेहनत लगती है परंतु इस तैयार काढ़े को तुरंत पिया जा सकता है। इसे प्रतिदिन गर्म पानी में तीन. तीन चम्मच दो से तीन बार लेना आवश्यक है। इसका प्रयोग कई तरह की बीमारियों में विशेषकर कोरोना से बचाव के लिए इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है। श्री पारीक ने उपस्थित मीडिया कर्मियों व सूचना केंद्र स्टाफ को 25 काढ़े की बोतलें वितरित कीं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement