
हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। नोहर थाने में मारपीट करने,मोबाईल और पैसे छीनने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र पुत्र किशनलाल जाती मेघवाल उम्र 36 निवासी वार्ड नंबर 28 नोहर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया है की तीन जने पिंटू पुत्र बनवारीलाल जाती मेघवाल निवासी नेहरू नगर नोहर, जीतू पुत्र इंद्र निवासी कस्बा नोहर और एक अन्य ने मिलकर परिवादी रामचंद्र का मोटरसाइकिल रुकवा कर खर्चे के लिए एक हजार रूपये मांगने लगे परिवादी ने मना किया तो पिंटू ने परिवादी के सिर में लोहे की पिस्तौलनुमा वस्तु से वार करते हुए साथ आये लड़को ने धाप-मुक्को से मारपीट की।
मारपीट करके जाते वक़्त जेब में रखे 30 हजार रूपये और ओप्पो कम्पनी का एंड्रॉयड फोन जबरदस्ती से निकाल कर ले गए। नोहर पुलिस ने परिवाद के आधार पर भादसं की धारा 341,323,382,344 और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले में आगे की जांच भादरा सीओ करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे