पानी की डिग्गी में लगाई छलांग हुई मौत,पुलिस ने दर्ज की मर्ग


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा) जिले की रावतसर पुलिस ने डिग्गी में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में मर्ग दर्ज की है। जांच अधिकारी रावतसर थाने में हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार ने बताया की बीरबल राम पुत्र मनीराम उम्र 60 साल निवासी मोधूनगर ने रावतसर थाने में अभियोग दर्ज करवाते हुए बताया की माँगीराम पुत्र कालूराम उम्र 23 साल निवासी मोधूनगर जो की मानसिक रूप से काफी समय से परेशान होने के कारण पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली है।

 जिसके आधार पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोधूनगर निवासी मृतक माँगीराम ने 26 जून को शाम के करीबन 06 बजकर 15 मिनट पर पानी की डिग्गी में छलांग लगा दी जिसके चलते पानी में डूबने से माँगीराम की मौत हो गयी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ