हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। टाउन थाने आपसी विवाद को लेकर मारपीट के परस्पर मुकदमे दर्ज हुए है। टाउन थाने में दर्ज हुए दोनों मामलो में रस्ते में रोककर मारपीट करने और धमकी देने की बात कही गयी है। दोनों मामलो की जांच कर करे हेड कॉन्स्टेबल ताराचंद ने बताया की मामला खेत में बने खाला निर्माण से जुड़ा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों द्वार टाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल ताराचंद ने बताया की पुलिस ने भादसं की 323,342,34 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुकदमा दर्ज करवाने वाले दोनों पक्ष आपस में परिवार में भाई ही है। प्रभुदयाल पुत्र राकेश कुमार निवासी मुंडा ने रूपराम पुत्र श्योकरण पुनिया और कालूराम पुत्र महावीर पुनिया पर रास्ते में रोककर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है तो वहीं रूपराम पुत्र श्योकरण निवासी मुंडा ने शिवकुमार पुत्र दलीप सिहाग, प्रभु पुत्र राकेश और बब्लू उर्फ़ अविनाश पुत्र राकेश के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। दरअसल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला ख़ाले के निर्माण और तोड़ने से जुड़ा हुआ है। परिवार में आपस में भाई लगने वाले दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे