रेलवे कॉलोनी में राजकीय स्कुल के टूटे ताले,जंक्शन थाने में दर्ज हुआ मुकदमा


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। जंक्शन रेलवे कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरी का मामला सामने आया है। विद्यालय प्रधानाध्यापिका सरोज खुराना ने जंक्शन थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कुल परिसर में कमरों के ताले तोड़कर चोरी करने का मामला जंक्शन थाने में दर्ज करवाया है। 

जांच अधिकारी एएसआई गिरधारीलाल ने बताया की मामला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी में चोरी होने से जुड़ा हुआ है। एएसआई गिरधारीलाल ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की खिलाफ आईपीसी की धारा 454 और 380 में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया की परिवाद में हालांकि कोई बड़ी चोरी होने की बात नहीं लिखी गयी है स्कुल परिसर के ताले तोड़कर बर्तन आदि चोरी करने की बात सामने आई है पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुट गयी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ