Advertisement

Advertisement

आमजन भी गरिमापूर्ण तरीकें से घरों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर सकेंगेः- जिला कलक्टर

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह राजकीय महाविद्यालय में 
गंगानगर । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 का मुख्य समारोह डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय में हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजा रोहण किया जायेगा। 
जिला कलक्टर श्री वर्मा स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभा हाॅल में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी को मुहं तौड़ जवाब देते हुए, कमजोर वर्ग की रक्षा के संकल्प के साथ समारोह का आयोजन होगा। जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य समारोह में शामिल होंगे। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास होगा। महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा किया जायेगा। 
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य समारोह में कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के दौरान सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं व कोरोना संक्रमण होकर ठीक हुए नागरिकों को समारोह में बुलाकर सम्मानित किया जायेगा, इसके लिये एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिला कलक्टर ने नगरपरिषद को समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल तथा सेनेटाईजेशन करने के निर्देश दिये है। मुख्य समारोह में रंगीन गुब्बारे भी छोड़े जायेंगे। 
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमजन की भी भागीदारी होनी चाहिए। जिले के नागरिक 15 अगस्त को गरिमामय तरीके से अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण कर सकेंगे। समारोह में सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में भी निर्देश दिये गये। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, न्यास सचिव डाॅ. हरीतिमा, पेयजल के अधीक्षण अभियंता श्री बलराम शर्मा,  पीएमओ डाॅ. के.एस.कामरा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. हरविन्दर दावड़ा, विधुत के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, नगरपरिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement