डिग्गीयों का बकाया भुगतान होगा शीघ्र, विधायक जांगिड़ मिले मुख्यमंत्री से

किसान आश्वस्त रहें, शीघ्र होगा भुगतानः विधायक श्री जांगिड़

श्रीगंगानगर, 27 अगस्त। सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों की  के बकाया अनुदान पर चर्चा की और बकाया भुगतान को शीघ्र देने की मांग रखी। विधायक जांगिड़ ने कहा कि वे डिग्गीयो के बकाया भुगतान के कारण किसानों को हो रही परेशानियों से भली भांति परिचित हैं और वे  इस समस्या को दूर करने के  लिए प्रयासरत हैं। क्षेत्र के किसान आश्वस्त रहें, भुगतान का एक-एक पैसा शीघ्र ही किसानों तक पहुंच जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से व्यक्तिगत मुलाकात कर किसानों की डिग्गीयों की समस्या को उठाया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किसानों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए आश्वासन दिया है कि बकाया भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि तत्कालीन सरकार ने श्रीगंगानगर जिले में करीब 2441 डिग्गीयों जिसमें से उपखण्ड सादुलशहर में 514 डिग्गीयों को मंजूरी दी थी जिसका लगभग 71 करोड़ 48 लाख रुपए का भुगतान बकाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ