जिला परिषद अधिकारी ने पंचायत के मासिक निरीक्षण के दौरान नरेगा कार्य की जांच की

 


समेजा कोठी।आज जिला परिषद मुख्य अधिकारी ने मासिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों के कार्यों का निरीक्षण किया।वही समेजा पंचायत के लोग जिला परिषद अधिकारी के समक्ष पेश होकर  ग्राम की सार्वजनिक समस्याओं को लेकर ज्ञापन देना चाह रहे थे लेकिन अधिकारी 12 पीटीडी बी पर चल रहे नरेगा कार्य का निरीक्षण कर वही से वापिस गंगानगर रवाना हो गई।जैसे ही इंतजार कर रहे लोगों को यह सूचना मिली लोग मायूस होकर घर लौट गये व आश्चर्य जताया।वही नरेगा कार्य निरीक्षण के दौरान व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये।

वही पंचायत में दोपहर को रायसिहनगर पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी पंहुचे।मासिक निरीक्षण के दौरान अधिशांषी अभियन्ता प्रदीप छिम्पा, विकास अधिकारी विक्रम सिह राठौड़, सहायक विकास अधिकारी विजय भुषण पाहवा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ