Advertisement

Advertisement

वंचित युवाओं को प्रेरित कर पंजीकरण के लिये आवेदन करवाये

 मतदाता सूचियों के 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में

श्रीगंगानगर, 19 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिये है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्रावार आकड़ों का विश्लेषण करने पर पाया कि पंजीकरण निर्धारित मापदण्ड से कम रहा है। उन्होंने निर्देश दिये है कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन से पूर्व प्रपत्रा में प्रस्तुत आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण करने पर विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता जनसंख्या अनुपात, लिंगानुपात एंव 18-19 आयु वर्ग में युवाओं का पंजीकरण निर्धारित मापदण्ड से कम रहा है। 
श्री वर्मा ने बताया कि वर्तमान अर्हता 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में 19 जनवरी 2020 को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया जारी रहेंगी। इसलिये निरन्तर अद्यतन की अवधि में मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न पेरामीटर में जो अंतर प्रदर्शित हो रहा है, उसको इसी अवधि में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार लाये जाने के प्रयास किये जाये। अविलम्ब विधानसभा क्षेत्रवार, मतदान केन्द्रवार स्वीप कार्य योजना तैयार कर पात्र महिलाओं एवं युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण आॅनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से करवाया जाना सुनिश्चित करे। पात्र नागरिकों का चिन्हिकरण कर इन्हें अधिक से अधिक भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल पर आवेदन पत्र प्रस्तुत करने हुत प्रेरित किया जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement