गांव खाट सजवार में विधायक श्री जांगिड़ ने किया जल मंदिर और पशु उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास


श्रीगंगानगर, 19 अगस्त। सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने सादुलशहर के निकटवर्ती ग्राम खाट सजवार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल मंदिर एवं गांव में पशु उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक जांगिड़ ने कहा कि हमें मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। गांव में पशु चिकित्सालय खुलने के बाद पशुपालकों के पशुओं की होने वाली छोटी-छोटी बीमारी के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और ग्रामीणों के धन और समय की बचत होगी। 
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नवल मदान, सचिन गोस्वामी, प्रमोद ढाका, धर्मपाल शर्मा, कोर सिंह, सुल्तान, गुरमेल सिंह, मेहताब गुरिया, प्रमेंद्र खिचड़ परमप्रीत सिंह एवं ग्राम पंचायत खाट की सरपंच समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ