Advertisement

Advertisement

आईटीआई के लिये ऑलाईन आवेदन


श्रीगंगानगर, 18 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सूरतगढ (श्रीगंगानगर) में राज्य सरकार के आदेशानुसार सत्र 2020-21 के लिये एनसीवीटी योजनांतर्गत विभिन्न व्यवसायों में इस संस्थान में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन 25 अगस्त 2020 तक किये जा सकते है। अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टलsso.rajasthan.gov.in/E-mitra kiosk के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। 
विस्तृत जानकारी के लिये अभ्यर्थी वेबसाईटwww.livelihoods.rajasthan.gov.in/content/livelihood/en/directorate-of-training-department/admissons/admission2020.html#  का अवलोकन करें अथवा व्यक्तिगत रूप से संस्थान समय 10 से 5 बजे तक कार्यालय में संपर्क कर सकते है। संस्थान के दूरभाष नम्बर 01509-220029 है। 
10वी उतीर्ण के लिये इलैक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक (ट्रैक्टर), कोपा, बेसिक काॅस्मेटोलाॅजी तथा 8वी उतीर्ण के लिये वैल्डर है। राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय आईटीआई में महिलाओं से प्रशिक्षण शुल्क नही लिया जायेगा। 10वीं उतीर्ण अभ्यार्थी दो वर्षीय आईटीआई के साथ 12 वीं उतीर्ण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement