केन्द्रीय प्रवेश पद्धति से पोलिटैक्निक डिप्लोमा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मेें प्रवेश


अंतिम तिथि 20 अगस्त 2020
श्रीगंगानगर, 18 अगस्त। चैधरी मालूराम भांभू राजकीय पोलिटेक्निक महाविधालय में प्रवेश सत्र  2020-21 के लिये संस्थान में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में (लेटरल एंट्री से ) प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से केन्द्रीयकृत पद्धति से प्रवेश के लिये आॅनलाईन आवेदन एवं विकल्प पत्र आंमतित्र किये जाते है। आवेदन राजस्थान सरकार के एकीकृत उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पोर्टल www.hte.rajasthan.gov.in  एवं विभागीय वेबसाईट www.dte.rajasthan.gov.in  द्वारा किये जा सकते है। 
संस्थान में प्रथम वर्ष में यांत्रिकी, सिविल एवं विधुत ब्रांच में क्रमशः 60-60 सीटें है एंव वार्षिक फीस 12500 रूपये एवं एससी, एसटी एवं अन्य केटेगरी की सभी महिला अभ्यर्थी एवं राजस्थान सरकार के कर्मचारी जो आयकर नही देते है, की संतानों (अधिकतम 2) की वार्षिक फीस 8350 रूपये हैं यहां छात्रावास सुविधा भी उपलब्ध है। आॅनलाईन आवेदन एवं आप्शन फार्म भरने की प्रारम्भ तिथि 10 अगस्त 2020 से है। इन्टरनेट के माध्यम से एसएसओ आईडी द्वारा, ई मित्र द्वारा आवेदन भरने एवं आप्शन फार्म भरने की अंतिम तिथि  20 अगस्त 2020 है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ