Advertisement

Advertisement

चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में करवाना जिम्मेदारीः- जिला निर्वाचन अधिकारी

 


पंचायती राज आम चुनाव 2020

14 से 16 तक डीएवी विधालय में  प्रशिक्षण दिया जायेगा
चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में करवाना जिम्मेदारीः- जिला निर्वाचन अधिकारी
श्रीगंगानगर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि पंचायती राज आम चुनाव 2020 के दौरान श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ, अनूपगढ व घडसाना पंचायत समिति के चुनाव का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में करवाना प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी व उतरदायित्व है।
जिला कलक्टर श्री वर्मा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित किये गये समय के अनुसार सम्पादित किया जायेगा। मतदान दलों को 14,15 व 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर डीएवी विधालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों की रवानगी जिला मुख्यालय से डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय से की जायेगी। 
श्री वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण की व्यवस्था व आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करवाई जाये। आयोग के निर्देशों की भलीभांति पालना सुनिश्चित की जाये। चुनाव के लिये जिला मुख्यालय पर 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा। नियंत्राण कक्ष में पंजिका संधारित की जाये, जिसमें आने वाली शिकायतों को दर्ज किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्मिकों व मतदान दलों की सुविधा के लिये आवश्यकता के अनुरूप धर्मशालाएं चिन्हित की जाये। उन्होंने मतदान दलों के गठन तथा मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक ले जाने के लिये वाहनों की व्यवस्था आवश्यकता के अनुरूप करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री चुनाव कार्य के लिये एक महत्वपूर्ण पार्ट है। चुनाव के बैग तैयार करते समय चैक लिस्ट के अनुसार सभी प्रकार के प्रपत्र व सामग्री डाली जाये। मतदान दलों द्वारा चुनाव के बाद मतदान सामग्री जमा करवाने के लिये फलैक्स की सूचना के साथ अलग-अलग काउंटर निर्धारित किये जायेंगे, जहां कार्मिक आसानी से सामग्री जमा करवा सकेंगे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने कहा कि ग्राम स्तर के चुनाव में आचार संहिता की पूरी पालना करवाई जाये। आचार संहिता प्रकोष्ठ में जो शिकायतें आती हैै, उसका तत्काल निराकरण किया जाये। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों को बीएलओ व पटवारी के माध्यम से एक बार फिर भौतिक सत्यापन करवा लेंवे। मतदान केन्द्र पर विशेष योग्यजनों व वृद्धजनों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाये। विशेष योग्यजनों के लिये मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाये तथा मद्द के लिये स्काउट गाईड का सहयोग किया जाये। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आयोग के आदेशानुसार निर्वाचन नामावलियों की तैयारी करने को कहा। 
जिले में दो चरणों में होंगे चुनाव
जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में प्रथम चरण में पंचायत समिति अनूपगढ की 20 ग्राम पंचायतों में सरपंच के चुनाव होंगे तथा 186 वार्ड पंच चुने जायेंगे। दूसरे चरण में सूरतगढ़ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में सरपंचों व 309 वार्ड पंचों तथा घड़साना पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा 24 वार्ड पंचों के चुनाव करवाये जायेंगे। 
प्रथम चरण में 28 को मतदान, दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण चुनाव में 16 सितम्बर को लोक सूचना, 19 सितम्बर को नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की तिथि, 20 सितम्बर को संवीक्षा की जायेगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापसी, नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। 27 सितम्बर को मतदान दल अपने स्थान पर पहुंचेगे। 28 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना होगी। 29 सितम्बर को उपसरपंच का चुनाव होगा। दूसरे चरण के मतदान के लिये 16 सितम्बर को लोक सूचना जारी की जायेगी। 23 सितम्बर को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। 24 सितम्बर को संवीक्षा होगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिये जायेंगे। 24 सितम्बर को ही नाम वापसी के पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा। 2 अक्टूबर को मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे। 3 अक्टूबर को मतदान होगा तथा मतदान समाप्ति के पश्चात मतगणना होगी। 4 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा। 
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, सीईओ जिला परिषद श्रीमती टीना डाबी, राजस्व अपील अधिकारी श्री करतार सिंह पूनिया, उपनिदेशक लोक सेवाएं सुप्रिया, एसडीएम गंगानगर श्री उम्मेद सिंह रतनू, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, एसडीएम सूरतगढ श्री मनोज कुमार मीना, अनूपगढ एसडीएम श्री पवन कुमार, घडसाना एसडीएम श्री संदीप, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, एनआईसी से सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अश्वनी पालीवाल, अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी श्री परमजीत, लेखाधिकारी श्री प्रेम गोयल, विधि प्रकोष्ठ से हेमराज, सांख्यिकी प्रकोष्ठ से श्री गिरीराज मीना, कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीश कामरा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement