न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर एजेंसियों को निर्देश

श्रीगंगानगर।(सतवीर मेहरा) जिला श्रीगंगानगर खरीफ 2020 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य मूंग, मुंगफली व कपास खरीद की पूर्व तैयारियों के संबंध में गत दिनों आयोजित समीक्षा बैठक के क्रम  में जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा श्रीगंगानगर द्वारा निर्देश व पत्र जारी किये गये है। 

श्री वर्मा ने सहायक महाप्रबंधक, भारतीय कपास निगम लिमिटेड, श्रीगंगानगर को खरीफ 2020 वर्ष के दौरान कपास की खरीद के दौरान खरीद शुरू होने से पूर्व कृषको की सुविधा के दृष्टिगत ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन साॅफ्टवेयर विकसित करने हेतु लिखा हैं। इस संबंध में सहायक महाप्रबंधक, भारतीय कपास निगम लिमिटेड श्रीगंगानगर द्वारा ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन साॅफ्टवेयर विकसित होने के उपरांत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का पृथक से व्यापाक प्रचार-प्रसार स्थानीय मीडिया व हैल्प डेस्क के माध्यम से करवाया जावेगा। 
शासन सचिव, सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर को तिलम संघ श्रीगंगानगर की ओर से मूंग खरीद हेतु प्रस्तावित 12 अतिरिक्त खरीद केन्द्र स्वीकृत करने हेतु पत्र लिखा गया हैं। 12 अतिरिक्त खरीद केन्द्र की स्वीकृति उपरांत उसका प्रचार प्रसार कर किसानों को जानकारी दी जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ