श्रीगंगानगर, 2 सितम्बर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ग्राम पंचायत मनफूलसिंहवाला में महिला व किशोरी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वय रीना सैनी द्वारा उपस्थित महिलाओं व किशोरियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम योजना, स्टेट ओपन योजना, महावारी स्वच्छता प्रबंधन योजना बालिका गरिमा व महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में बालिका गरिमा व महत्व को बढावा देने हेतु पंचायत स्तर पर कन्या वाटिका बनाने हेतु बालिकाओं के नाम फलदार पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में पंचायत साथिन पूनम, आंगनबाडी कार्यकर्ता राजरानी, आशा सहोगिन रजनी व गांव के अन्य महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे