विधायक राजकुमार गौड़ ने किया डॉक्टर कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ



 7 ई सूरतगढ़ रोड स्थित डॉक्टर कॉलोनी में 8 लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी, चाहे वह सड़क निर्माण से लेकर कोई जरूरी सार्वजनिक स्थान क्यों न हो। क्योंकि राज्य सरकार आमजन की पीड़ा को समझते हर वह सहूलियत देना चाहती है, जिसके आप हकदार है। यह बात श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने गांव 7 ई सूरतगढ़ रोड स्थित डॉक्टर कॉलोनी में 8 लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क निर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने बताया कि शहर से लेकर गांव तक विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दूंगा, क्योंकि प्रदेश की गहलोत सरकार बहुत संवेदनशील है जो विकास कार्यों को कराने में विश्वास रखती है। इसलिये श्रीगंगानगर में विकास कोई कमी नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि शहर में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण हो, जिससे ये सड़के काफी सालों तक बेहतर गुणवत्ता के साथ चलें, इसलिये गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराना ही मेरा पहला लक्ष्य है। इस मौके पर काफी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी वासियों ने विधायक गौड़ का आभार व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ