जेल अधीक्षक ने कार्यभार संभाला



श्रीगंगानगर,। केन्द्रीय कारागृह श्रीगंगानगर पर अधीक्षक पद का कार्यभार गुरूवार को मोईनुद्दीन पठान द्वारा ग्रहण किया गया। श्री मोईनुद्दीन पठान वर्तमान में ही राज्य सरकार द्वारा उपाधीक्षक पद से पदौन्नति पर यहां पदस्थापित किये गये है इससे पूर्व पठान केन्द्रीय काराृह जयपुर पर अपने सेवाये प्रदान कर रहे थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ