Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर की सख्ती का हुआ असर कोविड-19 को लेकर जगह-जगह मास्क वितरण



 आगामी 10 दिनों का कार्यक्रमों का हुआ निर्धारण 

श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर चलाये जा रहे जन आंदोलन में सभी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी निभाने को लेकर जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा की गई सख्ती का असर दिखने लगा है। बुधवार को जिले भर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जरूरतमंदों को मास्क वितरित किये। वहीं पर इस माह के अंत तक का जागरूकता कार्यक्रम भी जारी किया गया है। 
कोविड संक्रमण बचाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं जिला परिषद की सीईओ टीना डाबी बुधवार को गांव 6 एलएनपी व 9 एलएनपी पहुंची। श्रीमती डाबी ने चक 6 एलएनपी में आवाज कार्यक्रम में भाग लेते हुए गांव में व कार्यक्रम में बिना मास्क के नागरिकों को मास्क वितरित किये। इसके पश्चात गांव 9 एलएनपी में नरेगा श्रमिकों के कार्यों को देखा तथा मास्क वितरित किये। 
इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी सुमन डेलू ने स्काउडट गाईड के सहयोग से कोविड-19 के विरूद्ध चलाये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम में कोडा चैक पर आमजन को मास्क वितरित किये तथा लगभग 200 आॅटो रिक्शा पर बिना मास्क प्रवेश नही एवं बिना मास्क घर से बाहर नही जाना के पोस्टर चस्पा किये। 
इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा 22 अक्टूबर को रिक्को क्षेत्र, 23 अक्टूबर को सूरतगढ, 24 अक्टूबर को 19 एच करणपुर, 25 अक्टूबर को 20 जैड, 26 अक्टूबर को 4 ओ, 27 अक्टूबर को लालगढ़, 28 अक्टूबर को करणपुर, 29 अक्टूबर को विजयनगर तथा 30 अक्टूबर को 10 ओ में मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।  
इसी प्रकार नगर विकास न्यास द्वारा 22 अक्टूबर को माॅडल टाउन गंगानगर में सायं 5 बजे, 23 अक्टूबर को सुदामा नगर, 26 अक्टूबर को लालचंद की ढाणी, 27 अक्टूबर को भरतनगर, 28 अक्टूबर को शंकर काॅलोनी तथा 29 अक्टूबर को जानकी नगर में सायं 5 बजे मास्क वितरण का कार्यक्रम होगा। 
औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रति जनजागरण अभियान चलाया गया। बुधवार को दोपहर मुख्य बस स्टेण्ड पर बिना मास्क घूम रहे नागरिकों को मास्क वितरित किये। सहायक निदेशक औषधि डी.एस.उप्पल ने बताया कि मास्क वितरण कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों व केमिस्ट ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मास्क वितरित किये। 
इसी प्रकार कारखाना एवं बाॅयलर विभाग द्वारा जनजागरण का कार्यक्रम तय किया गया है। 22 अक्टूबर को गांव कालियां, 23 अक्टूबर को 4 एमएल, 24 अक्टूबर को नेतेवाला, 25 को सूरतगढ, 26 को पदमपुर, 27 अक्टूबर को सादुलशहर, 28 अक्टूबर को लालगढ़ व 29 अक्टूबर को 17 व 18 जैड में कोविड-19 को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 
कृषि विपणन विभाग द्वारा 22 अक्टूबर को मंडी प्रागंण पदमपुर, 23 अक्टूबर को करणपुर, 24 अक्टूबर को जैतसर, 25 अक्टूबर को पदमपुर, 26 अक्टूबर को केसरीसिंहपुर, 27 अक्टूबर को फल सब्जी मंडी गंगानगर, 28 अक्टूबर को लालगढ़ जाटान, 29 अक्टूबर को मंडी पदमपुर व 30 अक्टूबर को गजसिंहपुर में कोरोना वायरस संक्रमण व बचाव के लिये जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। 
जिला उधोग केन्द्र द्वारा 22 अक्टूबर को उधोग विहार रिक्को, 23 अक्टूबर को सूरतगढ इण्डस्ट्रीयल एरिया, 24 अक्टूबर को अग्रसेन इण्डस्ट्रीयल एरिया, 27 अक्टूबर को पदमपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया, 28 को रायसिंहनगर इण्डस्ट्रीयल एरिया, 29 अक्टूबर को 13 एलएनपी, 30 अक्टूबर को अनूपगढ इण्डस्ट्रीयल एरिया तथा 31 अक्टूबर को सादुलशहर इण्डस्ट्रीयल एरिया में कार्य स्थल पर मजदूरों व अन्य नागरिकों को मास्क वितरित किये जायेंगे। 
शिक्षा विभाग द्वारा 22 अक्टूबर को कोडा चैक, 23 अक्टूबर को बस स्टेण्ड पदमपुर, 24 अक्टूबर को बीकानेर सर्किल सूरतगढ, 25 अक्टूबर को बस स्टेण्ड सादुलशहर, 26 अक्टूबर मुख्य बाजार रायसिंहनगर, 27 अक्टूबर को बस स्टेण्ड घडसाना, 28 अक्टूबर को विजयनगर, 29 अक्टूबर को मिनी सचिवालय रोड़ अनूपगढ़ तथा 30 अक्टूबर को पदमपुर रोड़ गंगानगर में नो मास्क नो एंट्री से नो मास्क नो एग्जिट अभियान के तहत जागरूकता व मास्क वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा। 
इसी प्रकार आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा 22  अक्टूबर को बस स्टेण्ड सूरतगढ, 23 अक्टूबर को बाजार क्षेत्रा अनूपगढ, 24 अक्टूबर को पदमपुर बस स्टेण्ड, 25 अक्टूबर को विजयनगर बाजार, 26 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर गंगानगर, 27 अक्टूबर को रायसिंहनगर बाजार, 28 अक्टूबर को सब्जी मंडी सादुलशहर व 29 अक्टूबर को बस स्टेण्ड घडसाना में मास्क वितरित किये जायेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement