Advertisement

Advertisement

राजसीड्स के गेहूं बीज में 300 रूपये क्विंटल की कमी

श्रीगंगानगर, । राजस्थान स्टेट सीड्स काॅर्पोरेशन लिमिटेड श्रीगंगानगर ने गेहूं को गैर अनुदानित दर में 300 रूपये प्रति क्विंटल की कमी की है।

संयंत्रा प्रबंधक श्री मनोज कुमार कुल श्रेष्ठ ने बताया कि राजसीड्स द्वारा पूर्व में घोषित गेहंू की गैर अनुदानित दर 3400 रूपये प्रति क्विंटल में से 300 रूपये घटाकर 3100 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। जिले में गेहूं, जौ एवं जई की विभिन्न किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध है, जो कि दर 3000 रूपये प्रति क्विंटल तथा जई की दर 6600 रूपये प्रति क्विंटल तय की गई है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी मांग अनुसार गेहूं, जौ एवं जई के प्रमाणित बीज क्षेत्रा की सहकारी संस्था, अधिकृत विक्रेता एवं संबंधित निगम ईकाई श्रीगंगानगर एवं करणपुर से सम्पर्क कर बीज क्रय कर सकते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement