आपदा राहत 339 किसानों को 26 लाख 48 हजार की सहायता

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने आपदा राहत के तहत जिले की सादुलशहर व अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के 339 किसानों को 26 लाख 48 हजार 475 रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति जारी की है। श्री वर्मा ने बताया कि सादुलशहर तहसील क्षेत्र के 324 किसानों को 23 लाख 85 हजार 965 रूपये तथा अनूपगढ तहसील क्षेत्र के 15 किसानों को 2 लाख 62 हजार 509 रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति जारी की गई है।

----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ