Ad Code

Recent Posts

रेलवे जीएम ने दिल्ली सफदरजंग-टपरी सेक्शन का निरीक्षण किया

श्रीगंगानगर,। उत्तर रेलवे  के महाप्रबंधक  श्री आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को दिल्ली सफदरजंग-टपरी सेक्शन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री एस.पी. जैन तथा उन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने मार्ग में मेरठ सिटी तथा मुज्जफरनगर रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म, कान्कोर्स, परिसीमन क्षेत्र आदि का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। मण्डल रेल प्रबंधक दिल्ली ने इस सेक्शन पर चल रहे अवसंरचना सुधार कार्यों के बारे में महाप्रबंधक को अवगत कराया। श्री गंगल ने निर्देश दिए कि कोरोना के मद्देनजर सभी आवश्यक उपाय अपनाए जाएं तथा स्टेशनों पर सभी स्वच्छता मानकों का पालन अवश्य ही किया जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ