एनवाईके स्वयं सेवकों ने निकाली कोरोना जागरूकता रेली

श्रीगंगानगर,। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको द्वारा शुक्रवार को कोरोना महामारी से बचाव हेतु रैली निकाली गई। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर बीरबल चैक एवं वहां से गोल बाजार मार्केट में जाकर समाप्त हुई। जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।

 जिला युवा समन्वयक श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवको द्वारा तैयार किये गए 250 मास्क मार्केट में बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों को वितरित किये गए एवं मास्क वितरण कार्यक्रम आगामी दिवसों में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में जिला खेलकूद अधिकारी श्री सुरेन्द्र विश्नोई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ