Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित

श्रीगंगानगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2021 के तहत आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में जिला व राज्य स्तर पर वर्चुअल युवा संसद आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे। सभी इच्छुक युवा भाग लेने के लिए नेहरू युवा केंद्र श्रीगंगानगर के जिला कार्यालय अथवा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर अपना पंजीयन 26 दिसंबर 2020 तक करा सकते हैं।

जिला युवा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस मुहिम के माध्यम से 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को राष्ट्र की प्रगति से जुड़े महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, उन्नत भारत अभियान पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा। जिला युवा संसद के विजेताओं को राज्य स्तर और आगे राष्ट्रीय स्तर की युवा संसद में भेजा जाएगा। जिसे 12 जनवरी 2021 को भारतीय संसद के केंद्रीय कक्ष में माननीय प्रधान मंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 200000, द्वितीय पुरस्कार 150000 एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख व सर्टिफिकेट शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement