Advertisement

Advertisement

9 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित एवं दो के निरस्त

श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 9 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित किये गए है तथा दो के अनुज्ञापत्र निरस्त किये गये है। सहारण मेडिकल स्टोर मम्मड़खेड़ा, महेन्द्रा फार्मा श्रीगंगानगर तथा प्रीत मेडिकोज गांव कोठा से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्रा कर लिया गया है।

  सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि श्रीगुरूनानक मेडिकल स्टोर बनवाली का 4 से 13 जनवरी 2021, गुरूनानक मेडिकल स्टोर गांव 27ए का 4 से 8 जनवरी,सनेजा मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 4 से 8 जनवरी, जम्मेश्वर मेडिकल स्टोर घमण्डिया का 4 से 13 जनवरी, अर्पित मेडिकल स्टोर गांव किकरवाली का 4 से 10 जनवरी, लक्ष्मी मेडिकोज रावला मण्डी का 4 से 6 जनवरी, प्रीत मेडिकोज गांव कोठा का 4 से 10 जनवरी,महेन्द्रा फार्मा श्रीगंगानगर का 4 से 8 जनवरी तथा सहारण मेडिकल स्टोर मम्मडखेड़ा का 4 से 13 जनवरी तक के लिए अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
इसी प्रकार 2 एमजी फार्मेसी सादुलशहर तथा 2 एमजी फार्मेसी श्रीगंगानगर का अनुज्ञापत्रा निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement