श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने विधायक कोटे से 7.50 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 4 एलएल में 2 कमरों के निर्माण का शिलान्यास किया ।
शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में विकास की कोई कमी नहीं है, क्योंकि गहलोत सरकार के शासनकाल में पूरे प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है। जिससे आमजनता भी भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में विकास की गति के पहिये नहीं रूके ओर जब तक प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सरकार हैं विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आयेगी।इस मौके पर ढिंगावाली के सरपंच श्री देशराज, श्री स्वराज, नाथावाली के सरपंच श्री संदीप नाथ, महियावाली के सरपंच श्री राकेश बेनीवाल, श्री जगदीश बगढ़वा, श्री विकास गौड़, श्री शुभम लूना, श्री जय लाल, बिडीओ श्री जितेंद्र खुराना सहित ग्रामीण क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे